नगर में जुलूस प्रदर्शन करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना, अपर जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन–
गोपेश्वर: भेंटा-भर्की-गीरा वांसा सड़क पर प्रथम व द्वितीय चरण का कार्य शीघ्र शुरू करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई घाटी की सड़कों की अनदेखी कर रही है, जिससे निर्मित व निर्माणाधीन सड़कों की दयनीय स्थिति बनीं हुई है। ग्रामीणों ने नगर की सड़कों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में भेंटा, भर्की, पिलखी, ग्वाणा, अरोसी, ल्यारी, थेंणा, उर्गम, देवग्राम गांव के ग्रामीण शामिल हुए।

ब्लाॅक प्रमुख हरीश परमार, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी, कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान और सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि उर्गम घाटी की सड़कों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने भेंटा-भर्की मोटर मार्ग के 12 किलोमीटर सड़क में से शुरुआत के पांच किलोमीटर से मलबा हटाने, हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग का मरम्मत कार्य मानक के अनुसार करने की मांग उठाई। कहा कि जहां जरुरत है, वहां सड़क का सुधारीकरण कार्य किया जाए।

कहा कि उर्गम घाटी पर्यटन क्षेत्र है। यहां पर्यटकों का वर्षभर आना-जाना रहता है, लेकिन घाटी के गांवों को जोड़ने वाली सड़कें संरक्षण के अभाव में बदहाल पड़ी हैं। ग्रामीणों ने जीआईसी उर्गम में निर्माणाधीन प्रयोगशाला भवन के शीघ्र निर्माण कार्य शुरु करने और भेंटा-भर्की सड़क पर पुलों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई है। अपराह्न तीन बजे धरना स्थल पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही मांगों पर कार्रवाई की जाएगी। सड़कों का संरक्षण कर रहे विभागाें के अधिकारियों के साथ सड़कों की समीक्षा की जाएगी।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी, कुसुम देवी, ग्राम प्रधान मंजू देवी, भोला सिंह अध्यक्ष प्रधान संगठन, कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, प्रधान भेंटा हेमलता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू देवी, देवग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह रावत, अमर सिंह, किशन सिंह, नंदा सिंह, मातवर सिंह चौहान, पूरण सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, बहादुर सिंह रावत, मेला कमेटी के अध्यक्ष भर्की भेंटा हर्षवर्धन सिंह, रामचंद्र कंडवाल, महावीर सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह पंवार, देवेश्वरी देवी, उमा देवी, विजया देवी, राधा देवी आदि मौजूद रहे।