चमोली: जिनको दी घर के देखभाल की जिम्मेदारी वही कर गए लाखों की चोरी–

by | Dec 12, 2023 | चमोली, चोरी | 0 comments

चमोली जनपद में हुआ बढ़ी चोरी का खुलासा, पुलिस ने जेवर चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार–

जोशीमठ: पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो नेपाली मूल के लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला उर्गम घाटी के देवग्राम का है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया। दोनों के पास से चोरी किया सामान भी बरामद हो गया है।

उर्गम के देवग्राम निवासी संदीप सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह ने नौ दिसंबर को जोशीमठ कोतवाली में चोरी की तहरीर दी। जिसमें बताया कि वे परिवार के साथ कुछ दिन पहले राजस्थान घूमने गए थे। घर के पास में रहने वाले नेपाली मूल के व्यक्ति व उसके साले को घर की देखरेख करने के लिए कहा था। जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा था और घर में रखे सारे जेवर चोरी हो गए थे।

सीसीटीवी कैमरे व अन्य जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दिनेश नेपाली उर्फ आशीष (19) निवासी ग्राम धर्ती जिला जुमला नेपाल, हाल पता जोशीमठ व अजय यादव निवासी ग्राम धर्ती जिला जुमला नेपाल हाल पता जैन भवन जोशीमठ को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को जोशीमठ न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों से सोने का हार, नथ, मांगटीका, अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमका बरामद हुआ है। ये सभी जेवरात सोने के हैं।

error: Content is protected !!