चमोली पुलिस को मिली कामयाबी, मिल गया मोबाइल फोन की दुकान में चोरी करने वाला चोर युवक, हुआ गिरफ्तार–
गोपेश्वर: चमोली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। नगर के मुख्य तिराहे के समीप स्थित मोबाइल फोन की दुकान से लाखों के मोबाइल फोन चोरी करने वाला युवक पुलिस गिरफ्त में आ गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से युवक को कर्णप्रयाग से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए युवक ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल फोन देने के लिए मोबाइल फोन की दुकान से चोरी की है। उसकी गर्लफ्रेंड ने जैसे ही मोबाइल फोन को खोला और उस पर अपना सिम कार्ड डाला, वैसे ही पुलिस का सर्विलांस सेल भी एक्टिव हो गया। जब सर्च किया गया तो गर्लफ्रेंड की लोकेशन भी नगर क्षेत्र में ही मिल गई। इसके बाद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लग गई।
दरअसल, शनिवार रात को करीब दो बजे नगर के जिला पंचायत रोड पर चोरों ने एक मोबाइल फोन की दुकान के शटर को लोहे के पाइप से मोड़कर वहां रखे लाखों के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। दुकान स्वामी सुशील कुंवर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू की। नगर के विभिन्न दुकानों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इंद्रा मार्केट में दीपू मोबाइल शॉप में भी यह युवा शटर तोड़ने के लिए पहुंचा था,
यह सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है, लेकिन चेहरे पर मास्क लगा होने के कारण उसे पहचाना नहीं जा रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए युवक तक पहुंचने की बहुत कोशिश की, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली थी, लेकिन अचानक चोरी हुए फोन के एक्टिव होने पर पुलिस चौकन्नी हो गई। बताया जा रहा है कि दुकान में चोरी करने वाला युवक तपोवन क्षेत्र का है।