हक की लड़ाई: राशन विक्रेताओं ने एक जनवरी से हड़ताल पर जाने का किया आह्वान, बनाई रणनीति–

by | Dec 27, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

मानदेय और लाभांश सहित लंबित मांगें पूरी न होने से गुस्साए, मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया एलान–

गोपेश्वर। राष्ट्रीय संगठन के नेतृत्व में एक जनवरी से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने देशव्यापी हड़ताल के तहत आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है। चमोली जनपद के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, पोखरी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चौधरी, संगठन के उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सेमवाल, महामंत्री संपूर्णानंद डिमरी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, कुशाल चौधरी, विष्णु प्रसाद पंत, जयवीर लाल, यतीश चमोला, नीरज कंडारी आदि ने कहा कि जब तक उनके मानदेय और लंबित बिलों का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।

मानदेय की मांग बीते लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विक्रेताओं की काफी समय से मानदेय की मांग पूरी नहीं हो रही है। कोरोना काल में 2021-22 में वितरण किए गए राशन का लाभांश और भाड़े का भुगतान अभी तक भी नहीं हो पाया है। कहा कि वर्तमान समय में विक्रेताओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत वितरित किए जा रहे राशन के लाभांश और भाड़े का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। जिससे विक्रेताओं में आक्रोश बना है।

error: Content is protected !!