चमोली: पुलिस ने खोया फोन लौटाया, मानवता का धर्म निभाया–

by | Jan 2, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

पंद्रह हजार रुपये की कीमत का फोन खोया, तो पीड़ित ने पुलिस से मांगी सहायता, टे​क्निकल टीम ने खोज निकाला फोन–

चमोली:लस्यारी गांव के जितेंद्र सिंह पुत्र मंगल सिंह ने अपने विवो वाई 12जी मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग पंद्रह हजार रुपये के खो जाने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र कोतवाली चमोली में दिया गया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली चमोली द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र को सर्विलांस सेल चमोली को प्रेषित किया। सर्विलांस सेल की टेक्निकल टीम की सहायता, आरक्षी मनवीर और होमगार्ड लक्ष्मण के अथक प्रयास से उक्त मोबाइल फोन को मंगलवार को सकुशल बरामद कर मालिक के सुपुर्द किया गया। अपना खोये हुए मोबाइल फोन को वापस पाकर जितेंद्र सिंह अत्यधिक प्रसन्न हुए व उनके द्वारा चमोली पुलिस की त्वरित कार्यवाही सराहना करते हुए पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

error: Content is protected !!