चमोली: पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ ने किया हड़ताल का एलान, दिक्कतें झेलेगी जनता–

by | Jan 2, 2024 | आंदोलन, पौड़ी | 0 comments

एमवी एक्ट के ​खिलाफ समस्त वाहन चालक रहेंगे हड़ताल पर, उपजिला​धिकारी के माध्यम से जिला​धिकारी को सौंपा ज्ञापन–

पौड़ी: पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ ने संसद में पारित एमवी एक्ट के ​खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल के संबंध में उपजिला​धिकारी के माध्यम से जिला​धिकारी को ज्ञापन सौंपा है। महासंघ के अध्यक्ष केएस नेगी, महासचिव महावीर बहुगुणा, संरक्षक हरिकृष्ण कंसवाल, मुख्य सलाहकार डॉ. मदन मोहन नवानी, उपाध्यक्ष रमेश डिमरी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी राय सिंह राणा और सह सचिव विरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एमवी एक्ट में संशोेधन कर वाहन चालकों के ​खिलाफ एक कठोर एक्ट बनाया है। जिसके कारण समस्त वाहन चालक आंदोलित हैं। इस एक्ट के विरोध में एवं उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर बुधवार तीन जनवरी को पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ के समस्त वाहन एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।

error: Content is protected !!