डुमक गांव में क्रमिक अनशन जारी, कहा 2019 के समरेखण पर हो सड़क का काम–
जोशीमठ:सैंजी लग्गा मैकोट-बेमरु-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग के निर्माण की मांग पर ग्रामीणों का आंदोलन तेज हो गया है। उर्गम घाटी से लेकर डुमक गांव तक आंदोलन हो रहे हैं। ग्रामीण प्रशासन और पीएमजीएसवाई की कार्यप्रणाली से नाराज हैं। जिसके चलते आंदोलन जिला मुख्यालय तक करने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण वर्ष 2019 के एलाइनमेंट के आधार पर करने की मांग उठाई है। आंदोलनरत डुमक और उर्गम घाटी के ग्रामीणों की पदयात्रा बुधवार को पिलखी और भर्की गांव में पहुंची।
वहीं, डुमक गांव में ग्रामीणों का क्रमिक अनशन भी जारी रहा। डुमक विकास संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन सड़क निर्माण की ओर उदासीन है, जिससे ग्रामीणों को सड़क का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
भर्की गांव में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पीएमजीएसवाई के विरोध में प्रदर्शन भी किया। निर्णय लिया गया जब तक सड़क का एलानमेंट नहीं बदला गया तो आंदोलन जारी रखा जाएगा। ग्रामीणों ने सैंजी लग्गा मैकोट, बेमरु व स्यूंण गांव से होते हुए डुमक गांव से होते हुए कलगोठ गांव तक पहुंचाने, सड़क निर्माण का नया एलाइनमेंट तैयार करने और घट गदेरे में सड़क पर बैंडों को निरस्त कर सीधे चट्टानी भाग से होते हुए सड़क का निर्माण करने की मांग उठाई है। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में गोदांबरी देवी, लक्ष्मी सनवाल, शकुंतला, शिशुपाल, जगत सिंह और भवान सिंह आदि मौजूद रहे।