हक की लड़ाई:खैनुरी गांव के ग्रामीणों आक्रोश, फिर करेंगे आंदोलन–

by | Jan 4, 2024 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

ग्रामीणों ने जिला​धिकारी को सौंपा ज्ञापन, कहा धरना प्रदर्शन के बाद भी सड़क पर एक इंच भी नहीं हुआ काम–

चमोली: अपर चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर खैनुरी गांव के ग्रामीणों ने 25 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद विधायक राजेंद्र भंडारी की मध्यस्थता में पीएमजीएसवाई के अ​धिकारियों से हुई वार्ता में अ​धिकारियों ने 30 दिसंबर तक सड़क का ​सुधारीकरण कार्य शुरू करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था, लेकिन अभी तक भी काम शुरू नहीं हो पाया है। जिस पर आक्रो​शित होकर खैनुरी के ग्रामीण पांच जनवरी से फिर आंदोलन शुरू कर रहे हैं। ग्रामीाणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

खैनुरी के ग्रामीणों ने 26 अक्तूबर से गांव के प्रतीक्षालय में धरना शुरू किया था। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने 21 नवंबर को धरना समाप्त कर दिया। पीएमजीएसवाई ने 30 दिसंबर तक सड़क पर कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि लेकिन सड़क पर आज तक काम शुरू नहीं हो पाया है। जिसके चलते अब ग्रामीणों ने शुक्रवार पांच जनवरी से फिर से गांव के प्रतीक्षालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का ऐलान किया है।

ग्रामीणों की मुख्य मांग करीब पांच साल से क्षतिग्रस्त अपर चमोली-खैनुरी सड़क पर सुधारीकरण कार्य करवाने की है। ज्ञापन सौंपने वालों में खीम सिंह, वीरेंद्र सिंह सोवत सिंह, संजय सिंह आदि शामिल रहे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।

error: Content is protected !!