आक्रोश: डुमक गांव के आक्रो​शित ग्रामीणों ने फूंका पीएमजीएसवाई के जेई आशीष तिवारी का पुतला–

by | Jan 7, 2024 | आंदोलन, चमोली, सड़क | 0 comments

धरना -प्रदर्शन और पदयात्रा रही जारी, जनसमर्थन जुटाया, 18 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल रैली की है योजना–

जोशीमठ: सैंजी लग्गा बेमरु-मैकोट-डुमक-कलगोठ सड़क का निर्माण 2019 में हुए एलाइनमेंट के तहत करने और निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग पर डुमक गांव के ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। रविवार को आंदोलन स्थल पर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जूनियर इंजीनियर आशीष तिवारी उका पुतला आग के हवाले किया। इस दौरान जिला प्रशासन और पीएमजीएसवाई के ​खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

संयुक्त संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा सरकार पर आरोप लगाया गया है कि प्रशासन के द्वारा कल धरना स्थल पर जोशीमठ के तहसीलदार रवि शाह पहुंचे थे वह सड़क के संबंध में आधा अधूरी जानकारी लेकर आए थे जिससे ग्रामीण सहमत नहीं है ग्रामीणों ने कहा है कि हम आंदोलन को तेज करेंगे। संघर्ष समिति की उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि प्रशासन को जनता को हल्के में नहीं लेना चाहिए । सड़क के संबंध में स्पष्ट वार्ता की जानी चाहिए और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए उनके अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला के द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि समरेखण बदलने के लिए नोडल के पास फाइल गई है यह फाइल हमें मंजूर नहीं है वर्ष 2019 के सामरीकरण पर कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए।

महिला ने सड़क पर गाया स्वरचित मार्मिक गीत-

आंदोलन की संयोजक पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सनवाल कहते हैं कि हमने वार्ता का सारे रास्ते खुली रखें है किंतु सड़क के संबंध में स्पष्ट रहनी चाहिए जिसके लिए लोग आंदोलन कर रहे हैं कुछ लोगों के द्वारा मनमानी ढंग से सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री सड़क योजना का समरेखण बदला जा रहा हैएक महिला ने सड़क न होने से हो रही दिक्कतों को गीत के माध्यम से बताया।

error: Content is protected !!