हक की लड़ाई: डुमक गांव के बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी मार्मिक चिट्ठी–

by | Jan 8, 2024 | आंदोलन, चमोली, सड़क | 0 comments

देखें वीडियो, कहा, देश आजादी के 47 साल बाद भी हमने न सड़क देखी न गाड़ी, लोग चांद, सूरज पर पहुंच गए, हम सड़क को तरसे–

जोशीमठ:डुमक गांव के नौ साल से लेकर पंद्रह साल के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मार्मिक चिट्ठी लिखी है। गांव के लोगों ने इन चिट्ठियों को डाक द्वारा पीएमओ को भेज दिया है। स्कूली बच्चों ने लिखा लोग चांद और सूरज पर पहुंच गए हैं, लेकिन देश आजादी के 47 साल बाद भी हम भारत से नहीं जुड़ पाए हैं। हमने अभी तक सड़क देखी न गाड़ी।

पीड़ा: प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने में जुटे बच्चे-

गांव में जब लोग बीमार होते हैं तो हमारे परिजन उन्हें डंडी कंडी में बैठाकर 25 किलोमीटर दूर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाते हैं। हमारा जीवन विकट होता जा रहा है। अब गांव वाले आप पर टकटकी लगाए हुए हैं, कि आप अपनी मन की बात में हमारे गांव की व्यथा को भी रखें और अ​धिकारियों को सड़क निर्माण के लिए कहें। गांव के प्राथमिक विद्यालय में छठवीं कक्षा के छात्र 11 साल के प्रतीक सनवाल ने लिखा कि उन्होंने अभी तक न सड़क देखी है और न गाड़ी। देश आजादी के 76 साल बाद भी हमारा गांव सड़क के लिए तरस रहा है।

छात्रा योगिता नेगी ने लिखा है कि देश आज सूरज और चांद पर पहुंच गया है, लेकिन हम भारत देश से नहीं जुड़ पाए हैं। छात्र आयुष सिंह ने लिखा कि हमारे गांव में सड़क न पहुंचने से लोग आपपर ही टकटकी लगाए हुए हैं।

छात्र अनूप सिंह, अनुराग सिंह, गौरव सनवाल आदि ने भी प्रधानमंत्री को मार्मिक चिट्ठी लिखी है। सोमवार को तहसीलदार रवि शाह डुमक गांव के लिए रवाना हुए हैं, लेकिन खबर लिखने तक वे गांव नहीं पहुंचे थे। मंगलवार को वे दोबारा ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

error: Content is protected !!