जागरुकता: फायर सर्विस यूनिट गोपेश्वर ने एनसीसी कैडेट्स को दी अ​ग्नि दुर्घटना से बचाव संबंधी जानकारी–

by | Jan 9, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

दस दिवसीय एनसीसी ​शिविर में पहुंचे फायर सर्विस यूनिट के अ​धिकारी, कैडेट्स को किया जागरुक–

गोपेश्वर: पुलिस अधीक्षक रेखा यादव (आईपीएस) के निर्देशन में सोमवार को फायर स्टेशन गोपेश्वर की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज गौचर में इन दिनों चल रहे दस दिवसीय एनसीसी ​शिविर में कैडेट्स को अ​ग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी और ​अ​ग्नि सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग का प्र​शिक्षण दिया गया।

अग्निशमन अधिकारी गोपेश्वर रमेश चंद्र ने सभी एनसीसी कैडेट्स को अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि दुर्घटनाओं के बारे में उन्हें विस्तारपूर्वक जानकारी दी, अग्नि दुर्घटनाओं को हम कैसे कम कर सकते हैं, अथवा उनसे कैसे बचाव कर सकते हैं के बारे में जागरुक किया। अग्नि दुर्घटनाओं के दौरान प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों के संचालन एवं उपयोग की विधि के बारे में बताते हुये फायर उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया। उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित सभी स्टाफ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर वन यूके बीएन एनसीसी गोपेश्वर के कर्नल एके विश्नोई, राजेश रावत, इआईबोमचा व फायर सर्विस यूनिट गोपेश्वर के रंजीत लाल, अनूप सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!