ग्रामीणों ने कहा-2019 के एलाइनमेंट पर हो काम शुरू, तो आगे बढ़ेगा समन्वय, आंदोलन जारी रखा, अधिकारीबैरंट लौटे–
जोशीमठ:डुमक गांव में सड़क निर्माण को लेकर चल रहे ग्रामीणों के आंदोलन के बीच मंगलवार को जोशीमठ राजस्व निरीक्षक विजय सिंह डुंगरियाल और राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह के साथ पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता सचिन नौटियाल व अवर अभियंता अंकित बिष्ट ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को उच्च अधिकारियों के सम्मुख रखने, सड़क निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को दूर करने व गांव की अन्य समस्याओं पर भी रिपोर्ट तैयार करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि आपसी समन्वय से ही सड़क का काम आगे बढ़ेगा।

जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि हम अपनी मांग पर अडिग हैं। वर्ष 2019 के समरेखण के तहत सड़क का निर्माण कार्य आगे बढ़ता है तो अधिकारियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे चलेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि क्यों पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने समरेखण बदला और भूस्खलन क्षेत्र में कई बैंड प्रस्तावित कर दिए। किसके कहने पर पीएमजीएसवाई ने इस जगह की सर्वे की। ग्रामीणों में इस बात को लेकर गुस्सा है। ग्रामीणों ने एलान किया कि सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ही आंदोलन समाप्त किया जाएगा। जिसके बाद अधिकारी बैरंग लौट गए।

ग्रामीणों की पदयात्रा मंगलवार को स्यूंण गांव से लुदाऊं और सुरेंडा गांव में पहुंची। जहां 18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर रैली आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया। बुधवार को पदयात्रा झड़ेता गांव पहुंचेगी। इस मौके पर प्रेम सिंह सनवाल, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह सनवाल, सूरज सिंह, कुंवर सिंह, मनीष, आनंद सिंह के साथ ही कई महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।