चमोली: जनता इंटरमीडिएट कॉलेज घं​डियाल का सात दिवसीय विशेष एनएसएस ​​शिविर हुआ संपन्न–

by | Jan 17, 2024 | चमोली, रचनात्मक, शिक्षा | 0 comments

छात्र-छात्राओं के साथ ही महिला मंगल दल की महिलाओं ने दी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, पारंपरिक वेशभूष में पहुंची महिलाएं–

गैरसैंण (चमोली)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटरमीडिएट कॉले​जघंडियालगैरसैंण (चमोली) के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का राजकीय प्राथमिक विद्यालय घंडियाल मल्ला में विधिवत समापन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गैरसैंण शशि देवी सौंरियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर में प्रतिभाग कर रहे एक सौ स्वयंसवकों के साथ ही स्थानीय महिला मंगल दल (परमघाट, फुल्डुंगी मल्ली, फुल्डुंगी तल्ली), राजकीय प्राथमिक विद्यालय घंडियाल मल्ला तथा आंगनवाड़ी केंद्र ​घंडियाल मल्ला के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांध दिया।

कार्यक्रम में महिला मंगल दलों द्वारा स्थानीय पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंध समिति तथा पीटीए के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति पर अच्छी खासी उत्साहवर्धन, इनाम, पुरस्कार राशि की झड़ी लग गई। कार्यक्रम का समापन् पुरस्कार वितरण के साथ किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक सीमा तथा मुकेश बिष्ट रहे।

कार्यक्रम स्थल में पहुंचतीं ब्लॉक प्रमुख श​शि देवी-

ब्लॉक प्रमुख ने विद्यालय जनता इण्टरमीडिएट कॉलेज घण्डियाल की मांग पर प्रार्थना प्रांगण का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डीसी सती तथा कैंप कमांडर मुकेश सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। शिविर का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य पीएस फरस्वान ने विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

कार्यक्रम में प्रबंधक नौमी देवी, कोषाध्यक्ष दयाल सिंह रावत, ग्राम प्रधान भीम सिंह भण्डारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश चंद्र सती, समाजसेवी त्रिलोक सिंह बिष्ट, राप्रावि घंडियाल मल्ला के विद्वान ​शिक्षकजीसी टम्टा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता देवी, एनएसएस के कार्यक्रम अ​धिकारी धीरजपाल सिंह रावत, अपर कार्यक्रम अ​धिकारी वीरेंद्र सिंह राणा, आशीष देवली, बलराम सती, केआर नौटियाल, शेख शौकत, कुंदन सौंरियाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!