लोक सूचना अधिकारियों व सहायक सूचना अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षणा शुरू–
गोपेश्वर (चमोली): सूचना के अधिकारअधिनियम के तहत मंगलवार से जिला पंचायत सभागार में जिले के लोक सूचना अधिकारियों व सहायक सूचना अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षण के पहले दिन सूचना के अधिकार की मूल भावना, उद्देश्यों व बारीकियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला का आरंभ मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने किया। उन्होंने सभी को प्रशिक्षण को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षक जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल व कृषि एंव भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. आशुतोष बत्र्वाल ने सूचना अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि लोक प्राधिकारी की पहुंच में जो भी सामग्री प्रिंट या इलेक्ट्रानिक रूप में उपलब्ध है वह सूचना की श्रेणी में आता है।

उन्होंने आरटीआई से संबंधित पंजिका की नियमित समीक्षा के साथ आवेदनों का शीघ्रता के साथ निस्तारण पर जोर दिया।इस दौरान उप वन संरक्षक सर्वेश कुमार दुबे, एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह, अधिशासी अभियंता अला दिया, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एसके रतूड़ी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य सहित 50 से अधिक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।