शाम छह बजे से ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए, पुलिस ने किया लोगों को ब्रीफ, नाइट कर्फ्यू के बारे में बताया–
श्रीनगर (गढ़वाल): गुलदार से सुरक्षा के लिए श्रीनगर बाजार में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। बुधवार को शाम छह बजे से लागू नाइट कर्फ्यू लागू होने से दुकानदारों ने छह बजने से पहले ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। जिसके बाद बाजार में चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा।
लोग भी अपने घरों से निकले और बाजार से जरुरी सामग्री की खरीदारी कर अपने घरों में दुबक गए। एसडीएम नूपुर वर्मा ने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों की विशेष तौर पर सुरक्षा को देखते हुए नाइट कर्फ्यू घोषित किया गया है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। उन्होंने लोगों को बेवजह बाहर न निकलने का आह्वान किया। कहा कि वे स्वयं और अपने परिवार का ख्याल रखें।