गोपेश्वर। सोशल मीडिया पर इन दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ खूब प्रचार चल रहा है। भाजपा ने इसे कुप्रचार बताया है। गंगा स्वच्छता मंच के सह संयोजक व भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विजय सती ने कहा कि कुछ लोगों को डा. निशंक की उपलब्धियां देखी नहीं जा रही हैं, जिससे वे सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने स्वास्थ्य कारणों से मंत्री पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। डा. निशंक ने केंद्रीय मंत्री और उससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहते विकास कार्यों को गति दी। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए डेढ़ करोड़ की सांसद निधि भी दी, ताकि कोरोना उपचार में लोगों को ज्यादा से ज्यादा मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सके। लेकिन वामपंथी विचारधारा के लोग उनकी छवि को धूमिल करने मेें लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर मनगडंत बयानबाजी कर रहे हैं। जो कि गलत है। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद डा. निशंक नई ऊर्जा के साथ फिर से देश के विकास के लिए आगे आएंगे और जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए जूझते रहेंगे।