तैयारी: गौचर में 15 फरवरी को आयोजित होगा नंदा-गौरा महोत्सव, तैयारियों में जुटा प्रशासन–

by | Feb 12, 2024 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

जिला​धिकारी हिमांशु खुराना ने ली अ​धिकारियों की बैठक, अभी तक किए कार्यों की समीक्षा की–

गोपेश्वर: आगामी पंद्रह फरवरी को गौचर में आयोजित होने वाले नंदा-गौरा महोत्सव को लेकर चमोली जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि नंदा गौरा महोत्सव की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण की जाए।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए भोजन, पानी, शौचालय सहित वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने अभी तक किए गए कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। महोत्सव में वि​भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!