राजेंद्र भंडारी के भाजपा के संपर्क में होने की सोशल मीडिया में चल रही खबरों पर बोले राजेंद्र भंडारी–
गोपेश्वर (चमोली): बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के भाजपा के संपर्क में होने की बात शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से चली, जिससे लोगों में बड़े राजनीतिक उलटफेर की चर्चाएं होने लगी।

सोशल मीडिया में राजेंद्र भंडारी के दिल्ली और देहरादून होने की बातें उठीं। जब राजेंद्र भंडारी से टेलीफोन से संपर्क किया गया तो वे दशोली विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर मिले। विधायक राजेंद्र भंडारी ने शनिवार को निजमुला घाटी के गांवों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं।
विधायक ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निजमुला-पाणा-ईराणी सड़क पर वीर गंगा पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे विधायक निधि से उनकी जरुरतों की पूर्ति करेंगे। निजमूला घाटी के ग्राम निजमूला, ब्यारा, सेंजी, गाडी गाँवों का भ्रमण कर जन समस्याओ को सुना, भ्रमण के दौरान उनके साथ गोविन्द सजवाण ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, सुन्दर फर्स्वाण पूर्व प्रधान सेंजी, लखपत सिंह पूर्व प्रधान निजमूला, बृजलाल प्रधान ब्यारा, सुरेन्द्र सेंजवाल, भगत फर्स्वाण, रघुवीर सिंह सरपंच ब्यारा देवेन्द्र पंवार, विनोद फर्स्वाण सहित महिला मंगल दल के सदस्यों कई लोग स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।