चमोली: एनसीसी के सी सार्टिफिकेट के लिए आयोजित हुई प्रयोगात्मक परीक्षा, कैडेट्सों में दिखा जबरदस्त उत्साह–

by | Feb 17, 2024 | चमोली, रचनात्मक, शिक्षा | 0 comments

वि​भिन्न प्रयोगात्मक परीक्षा से गुजरे कैडेट्स, ह​थियार चलाने का भी दिया जाएगा प्र​शिक्षण–

गोपेश्वर: शनिवार को यहां पुलिस मैदान में राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ, राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग और गोपेश्वर के साथ ही राजकीय पॉलिटे​क्निकगौचर के 116 एनसीसी कैडेट्स की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न हुई और रविवार को खेल मैदान में कैडेट्स की लि​खित परीक्षा आयोजित होगी।

पहली बार यह देखने को मिला कि संपूर्ण भारत वर्ष में एक ही दिन एनसीसी के सी सार्टिफिकेट के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है, जबकि विगत वर्षों तक अलग-अ लग ति​थियों पर यह परीक्षा होती थी। 81 यूके बटालियन बागेश्वर के कर्नल रविंद्र भंडारी और थ्री यूके के लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश मौर प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए गोपेश्वर पहुंचे थे। कैडेट्स कम्युनिकेशन, मेप रीडिंग, फिल्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट, वेपन और डि्रल परीक्षा में शामिल हुए। इस मौके पर वन यूके एनसीसी बटालियन के सूबेदार बलवीर सिंह, नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद, नायब सूबेदार जार्ज, हवलदार दिनेश सिंह, आनंदमल, मनवर सिंह, हरिशरण, मनोज सिंह, ईश्वर, बहादुर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!