चमोली जनपद के सरोजनी ने दिलाया राज्य को पहला स्वर्ण पदक, बर्फबारी में हुई नेशनल स्नो शू चैंपियनशिप–
जोशीमठ (चमोली): खेलो इंडिया के तहत सोनमर्ग में चल रही प्रतियोगिता में चमोली की सरोजनी ने उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में नेशनल स्नो शू चैंपियनशिप में सरोजनी ने स्वर्ण पदक जीता है।
देवाली ब्लॉक के चौड़ गांव की सरोजनी एक सामान्य परिवार से ताल्लुकात रखती है। उसके पिता गंगा सिंह एक काश्तकार हैं जबकि माता रुकमा देवी गृहणी है। जब सरोजनी ने स्वर्ण पदक जीता तो सोनमर्ग में बर्फबारी चल रही थी।