चमोली: रोमांचक मुकाबले में पीजी कॉलेज की टीम को हराकर प्रशासन ने जीता मतदाता जागरुकता क्रिकेट मैच–

by | Feb 18, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

जिला जज, सीडीओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बॉल और बल्ले से दिखाया दमखम, सेल्फी भी ली–

गोपेश्वर (चमोली): रविवार को मतदाता जागरुकताअ​भियान के तहत पुलिस मैदान गोपेश्वर में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रशासन, न्यायालय इलेवन, पीजी काॅलेज और पत्रकार इलेवन की टीम ने प्रतिभाग किया। पीजी कॉलेज गोपेश्वर की टीम को हराकर प्रशासन की टीम ने प्रतियोगिता अपने नाम की। खेेल विभाग की ओर से यह आयोजन करवाया गया। प्रशासन ने महाविद्यालय गोपेश्वर की टीम को 52 रनों से हराया।


पत्रकार इलेवन की टीम प्रशासनिक अ​धिकारियों के साथ-

स्वीप कार्यक्रम के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। पहला मैच जिला प्रशासन व जिला न्यायालय एकादश के बीच हुआ। न्यायालय की टीम से जिला जज धर्म सिंह जबकि प्रशासन की टीम से सीडीओ अभिनव शाह, जिला शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। प्रशासन ने 58 रन से मैच जीत लिया। दूसरा मैच महाविद्यालय गोपेश्वर व पत्रकार इलेवन के बीच हुआ।

बॉल पर शॉट मारते ​खिलाड़ी-

जिसमें महाविद्यालय की टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबले में प्रशासन की टीम ने महाविद्यालय को हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता व उवपविजेता टीम को स्वीप के नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने पुरस्कृत किया। आयोजन स्थल पर मतदाता जागरुकता को लेकर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जिसमें अधिकारियों से लेकर युवाओं ने खूब सेल्फी ली। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर सहित कई अ​धिकारी थे।

error: Content is protected !!