पुलिस ने की कार्रवाई, युवक को गिरफ्तार किया, पीड़िता के पिता ने थाने में दी थी तहरीर–
पोखरी (चमोली): नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पोखरी थाने में सोमवार को एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज आरोपी युवक की तलाश शुरू की। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने कुछ देर बाद ही युवक को पकड़ लिया और उसके पास से नाबालिग को बरामद कर लिया।
पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने मुकदमें में दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट की बढोतरी करते हुए आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रशांत बिष्ट, महिला कांस्टेबल निशा पांडे व कांस्टेबल नितीश कुमार शामिल रहे।
इधर गोपेश्वर में भी नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को एक महिला ने गोपेश्वर थाने में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री से एक युवक ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पदमेंद्र सिंह को गैर टंगसा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।