आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर की पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा–
गोपेश्वर: पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (आईपीएस) के निर्देशन में शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा लाभप्रद सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के संबंध में थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप सिंह की ओर से सीमा क्षेत्र के जनपद रुद्रप्रयाग के थाना प्रभारी मुकेश चौहान द्वारा सरहरी जनपद रूद्रप्रयाग के थाना प्रभारी ऊखीमठ निरीक्षक श्री मुकेश चौहान के साथ चोपता में बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गयी।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों द्वारा आगामी चुनाव को सकुशल एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निर्बाध रुप से सम्पन्न कराने, जनपद की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने, अवांछित तत्वों तथा इंटर डिस्ट्रिक अपराधियों की लिस्ट का आदान-प्रदान कर उनकी निगरानी रखने तथा अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी की रोकथाम व आपसी सहयोग हेतु सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया ताकि आगामी विधान सभा निर्वाचन 2024 निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके।