चमोली: बाइक से घूमने आए दो युवकों के शव छह सौ मीटर नीचे खाई में पड़े मिले–

by | Mar 1, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

सेलंग में मिली थी अंतिम लोकेशन, परिजनों ने थानेे में कराई थी गुशमशुदगी की रिपोर्ट–

गोपेश्वर:

जोशीमठ। बदरीनाथ हाईवे पर सेलंग के समीप हाईवे से करीब छह सौ मीटर नीचे गहरी खाई में दो युवकों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। साथ ही बाइक भी खाई से बरामद की गई। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड के रितिक राणा पुत्र भाग सिंह, उम्र 24 वर्ष और बागेश्वर के मंडल शेरा गांव निवासी धीरज धामी पुत्र नंदन सिंह धामी, उम्र 22 वर्ष ​बीते माह 22 फरवरी को बाइक से जोशीमठ की ओर जा रहे थे।

परिजनों को उनकी अंतिम लोकेशन जोशीमठ के समीप सेलंग में मिली। इसके बाद उनसे परिजनों का कोई संपर्क नहीं हुआ। अनहोनी की आशंका के चलते युवकों के परिजन चमोली थाने में पहुंचे और उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवकों की ढूंढखोज शुरू की तो शुक्रवार को सेलंग के पास दोनों युवकों के शव करीब 600 मीटर गहरी खाई से बरामद हुए, साथ ही बाइक भी बरामद हुई है। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर शवों को खाई से निकाला।

error: Content is protected !!