मौसम खराब होने पर भी पुलिस टीम ने खाई से निकाला युवक का शव, बारात में गया था युवक–
जोशीमठ (चमोली):उर्गम घाटी के जल्ला और जखोला गांव के बीच खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव खाई में मिला है। पुलिस ने शव को खाई से निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जोशीमठ कोतवाली क्षेत्र के उर्गम पुलिस चौकी को सूचना मिली कि शुक्रवार को नंदप्रयाग से उर्गम घाटी के किमाणा गांव में बारात में गए धारकोट गांव के कुलदीप सिंह पुत्र गजपाल सिंह का कोई पता नहीं चल पा रहा है। वह बारात में गया था, सभी बाराती वापस आ गए, लेकिन कुलदीप नहीं लौटा है। जिसके बाद पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम उसी क्षेत्र में पहुंची जहां बारात गई थी। ढूंढखोज करने पर पुलिस को गहरी खाई में कुलदीप का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि कुलदीप पल्ला जखोला गांव के पेलाधार के पास वाहन से उतरा था।