समारोह में सेवानिवृत कर्मचारीगण भी हुए शामिल, फसलों के भंडारण व कृषि उत्पाद बढ़ाने पर दिया गया जोर–
रामपुर(यूपी): केंद्रीय भंडार गृह आगापुर रामपुर ने केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) का 68वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह में सेवानिवृत कर्मचारीगण भी शामिल हुए।
इस दौरान फसलों के भंडारण व कृषि उत्पाद बढाने को लेकर किसानों को जागरुक किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक (तकनीकी) विश्वजीत ने समस्त लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भंडार प्रबंधक नितिन शर्मा, पवन कुमार, विनोद प्रकाश, रविंद्र सिंह बिष्ट, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।


