आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, बर्फबारी वाले इलाकों में सावधानी बरतने की दी गई सलाह–
गोपेश्वर: पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है। अब मौसम विभाग ने चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले चौबीस घंटे में भारी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून ने चमोली जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा गया है कि डीजीआरई चंडीगढ़ से प्रदेश के 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन और चार मार्च को बर्फबारी के साथ हिमस्खलन की संभावना व्यक्त की है। इसमें चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी को खतरे के लेबल चार में रखा गया है।
परिचालन केंद्र की ओर से बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी दी गई है कि बर्फीले क्षेत्रों में आवागमन के दौरान बर्फ फिसलने पर नजर रखें। घरों, गौशालाओं व अस्थाई घरों की छत पर अधिक बर्फ जमा न होने दें, इसे समय-समय पर साफ करते रहें। पुराने हिमस्खलन वाले क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतें।