भोटिया जनजाति के लोग पौराणिक समय से देवी की पूजा करने आते हैं सुकी भल्लागांव–
जोशीमठ (चमोली): जय मां रिंगाली देवी। उत्तरकाशी के डुंडा विकास खंड से भोटिया जनजाति के श्रद्धालु सीमांत क्षेत्र नीती घाटी के सुकी भल्ला गांव में रिंगाली देवी की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। यह धार्मिक आयोजन सात साल बाद आयोजित हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से रिंगाली देवी की पूजा-अर्चना संपन्न की।
सुकी गांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि उत्तरकाशी के डुंडा से लोग पिछले लंबे समय से क्षेत्र की आराध्य मां रिंगाली देवी की पूजा करने के लिए नीती घाटी में पहुंचते हैं। आम तौर पर दो या तीन साल में लोग यहां आते हैं, लेकिन इस बार किन्हीं कारणों से यह आयोजन सात साल बाद आयोजित हुआ। बृहस्पतिवार को डुंडा से करीब 200 श्रद्धालु माता की पूजा अर्चना करने के लिए सुकी भल्ला गांव पहुंचे थे। शुक्रवार को पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु वापस लौट गए। श्रद्धालुओं ने रिंगाली देवी से अपने परिवार और खेेतों में हरियाली की कामना की।