कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंची से काटी फोटो, गणेशगोदियाल मंगलवार कों पहुंचेंगे गोपेश्वर–
गोपेश्वर: कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। रविवार को राजेंद्र भंडारी के भाजपा में चले जाने सेे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जरुर मायूसी रही, लेकिन अब फिर कार्यकर्ता पूरे तन मन से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने बैनरों से उनकी फोटो हटानी शुरू कर दी है। सोमवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय के बैनर में लगी भंडारी की फोटो को कैंची से काटकर हटा दिया गया।
सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जनपद प्रभारी प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने मंगलवार को गणेश गोदियाल की गोपेश्वर में होने वाली जनसभा को लेकर विचार विमर्श कर रणनीति बनाई। सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बैनर में लगी भंडारी की फोटो को भी हटा दिया। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी लखपत बुटोला, संदीप झिंक्वाण, अरविंद नेगी, सूर्य पुरोहित, मुकुल बिष्ट के साथ ही कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।