चमोली: सुनो पोखरी के दिग्गज, हम झेल रहे दिक्कत, बदहाल पड़ी पोखरी-गोपेश्वर सड़क, कोई सुध लेने वाला नहीं–
सड़क कई जगहों पर जानलेवा, जान जोखिम में डालकर वाहनों में आवाजाही कर रहे ग्रामीण
गोपेश्वर: पोखरी विकास खंड के दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर से जोड़ने वाली पोखरी-हापला-गोपेश्वर सड़क कई जगहों पर जानलेवा बनीं हुई है। वर्ष 2023 में आपदा के कारण सड़क पर भूस्खलन और भूधंसावबड़ गई है।
लेकिन न तो जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है और ना ही निर्माणदायी संस्था पीएमजीएवाई के अधिकारी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क के सुधारीकरण की मांग की है। कहा गया कि सड़कचांदनीखाल से देवखाल के बीच खतरनाक बना हुआ है। यहां सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क किनारे नाली निर्माण न होने से बरसात में पानी सड़क पर बह रहा है।
ज्ञापन भेजने वालों में ब्लॉक प्रमुख प्रीती भंडारी, ज्येष्ठ उपप्रमुख पूरण नेगी, कांडईचंद्रशिला के प्रधान नवीन राणा, रडुवा के प्रधान प्रदीप बर्त्वाल, जौरासी के प्रधान विनोद लाल, तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।