शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर में चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम, 45 छात्र-छात्राएं कर रहे प्रतिभाग–
गोपेश्वर। शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत चल रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को ई-कॉमर्स के बारे में बताया गया। डॉ. दीपा ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन बिजनेस करने और सोशल मीडिया ई-कॉमर्स के स्वरुपों की जानकारी दी। छात्रों को बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केट प्लेस पर बिक्री शुरू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि आजीविका संवर्द्धन में स्वरोजगार मील का पत्थर साबित हो सकता है। वर्तमान में उद्यम स्थापित करने के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद के साथ मिलकर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पुस्तकालय प्रभारी प्रतिभा कठैत, भरत सिंह बिष्ट, राजू लाल, मनमोहन भंडारी, मोहन प्रसाद गौड़ आदि मौजूद रहे।