मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले जनप्रतिनिधि, समस्याओं से कराया अवगत, सीएम ने दिया समिति गठित करने का आश्वासन–
जोशीमठ (चमोली): भू-धंसाव क्षेत्र जोशीमठ की विभिन्न समस्याओं को लेकर मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के पदाधिकारियों ने राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त कराया कि जोशीमठ के मूल स्वरुप का संरक्षण व संवर्द्धन किया जाएगा।
निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति में भू धंसाव प्रभावित जोशीमठ के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष भुवन चंद्र उनियाल, संगठन के सचिव समीर डिमरी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण, सुभाष डिमरी, पूर्व अधिशासीअधिकारी भगवती प्रसाद कपरुवाण शामिल रहे।