रात को विद्युत सब स्टेशन से सरकारी फोन और कर्मचारी का फोन हो गया था चोरी–
थराली(चमोली): विद्युत सब स्टेशन थराली में तैनात गंगाधन पंत ने थाना थराली को तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो अप्रैल की रात्रि को विद्युत सब स्टेशन थराली से सरकारी फोन और उनका निजी फोन चोरी कर लिया है। पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर अमित पाल निवासी नया मोहल्ला नागल, थाना नागल, जिला सहारनहपुर, उत्तर प्रदेश को घटना के मात्र पांच घंटे के भीतर घसिया महादेव के पास श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से दोनों चोरी के फोन बरामद कर लिए गए। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद सिंह और कांस्टेबल कृष्णा भंडारी मौजूद रहे।