चमोली: सुरक्षा ड्यूटी पर कर्मी रखें सौम्य व्यवहार, आम जनता को करें मतदान के लिए प्रेरित–

by | Apr 13, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने ने आईटीबीपी व आईआरबी के अधिकारियों के साथ की गोष्ठी–

गोपेश्वर: पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने चुनाव ड्यूटी को लेकर आईटीबीपी व आईआरबी के अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। उन्होंने कहा कि वे अपने अधीनस्थ जवानों को अच्छी तरह से ब्रीफ कर लें कि चुनाव ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार सौम्य रखें, जिससे आम जनता को निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके।

पुलिस कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में एसपी ने आईटीबीपी व आईआरबी के अधिकारियों के साथ निर्वाचन के दौरान सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। सुरक्षा कर्मियों के रुकने, परिवहन के साधन व अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। स्ट्रांग रूम और संवेदनशील बूथों पर किस तरह से ड्यूटी की जाएगी उसको लेकर ब्रीफ किया। उन्होंने चुनाव आयोग की गाइड लाइन पूरी तरह से अनुपालन के निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षा बल आपसी समन्वय बनाकर चुनावों केा सकुशल संपन्न कराएं।

इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट आईटीबीपी विकास लांबा, कंपनी कमांडर आईटीबीपी किशन सिंह बड़वाल, कंपनी कमांडर आईआरबी एनसी पांडेय, निरीक्षक आईटीबीपी ओम चंद, प्रभारी चुनाव सैल उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक नवनीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!