ट्रक के साथ बाइक की भिडंत में बाइक सवार युवक की मौत–

by | May 1, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

नंदप्रयाग और सोनला के बीच ट्रक और बाइक की हुई जोरदार ​भिडंत, ट्रक सीज-

नंदप्रयाग(चमोली): बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को नंदप्रयाग और सोनला के बीच ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में ट्रक को सीज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह शिवम रावत पुत्र कमल सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम भतंग्याला बाइक से सोनला की तरफ जा रहा था। नंदप्रयाग व सोनला के बीच सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें शिवम की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे। सूचना पर लंगासू चौकी से पहुंची पुलिस ने शव को कब्ले में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में ट्रक को सीज कर लिया है।

error: Content is protected !!