चमोली: निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे लोगों कोे जनता सिखाएगी सबक–

by | May 5, 2024 | चमोली, राजनीति | 0 comments

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत बुटोला ने किया गांवों में जनसंपर्क–

गोपेश्वर: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत बुटोला ने जोशीमठ के अलावा सोनला, बछेर, मासौं, टेड़ा खंसाल, नारायण किलोंडी, रोपा गांव का भ्रमण कर जन संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा की।

सोनला और बछेर गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के दौरान लखपत बुटोला ने कहा कि कई लोग निजी स्वार्थ के चलते कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने ग्रामीणों की पेयजल, बिजली, सड़क की समस्याओं के लिए संघर्ष करने की बात कही। इस मौके पर ग्राम प्रधान हर्षवर्द्धन नेगी, कुंवर सिंह भंडारी, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह बर्त्वाल, महिपाल सिंह रावत, नरेंद्र सिंह, राकेश, अनसूया सिंह, संदीप नेगी, जयपाल रावत, सरजीत लाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!