चमोली: दुकानों में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी, अनियमितता पाए जाने पर 13 व्यापारियों के चालान–

by | May 10, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

कहीं तोल मशीनों का प्रमाण पत्र नहीं मिला, तो कहीं दुकानों में नहीं मिली रेट लिस्ट–

गोपेश्वर। चमोली जिला पूर्ति विभाग और बाट माप विभाग ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। यात्रा मार्ग पर गौचर से विष्णुप्रयाग तक निरीक्षण में 13 दुकानों में अनियमितता मिली, जिस पर मौके पर ही व्यापारियों का चालान किया गया।

चारधाम यात्रा को लेकर इन दिनों प्रशासन पूरी तरह से सक्रीय हो रखा है। इसी को लेकर लगातार अलग-अलग विभाग यात्रा मार्ग पर निरीक्षण कर रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बदरीनाथ हाईवे पर गौचर से विष्णुप्रयाग तक दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान तोल मशीनों के प्रमाण पत्र न होने, मानकों के अनुसार सामान पर अंकित होने वाले निर्देश न मिलने जैसी खामियां पाई गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले 13 व्यापारियों का चालान किया गया।

error: Content is protected !!