गोपीनाथ संगीतशाला की ओर से मातृदिवस पर आयोजित किए गए कई कार्यक्रम, बच्चों को मिले गिफ्ट–
गोपेश्वर: गोपीनाथ संगीतशाला मंच की ओर से बच्चों व उनके अभिभावकों को गायन, नृत्य और वादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मातृ दिवस के अवसर पर गोपीनाथसंगीताशाला की ओर से बच्चों और माताओं के प्रोग्राम कराये गए, जिसमें गीत, नृत्य, वादन के प्रोग्राम प्रस्तुत किये गए।

माताओं के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई, जिसमें म्यूजिकल चेयर, जलेबी दौड़, बैलून की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गोपीनाथ संगीत शाला की संचालिका शिवांगी लखेड़ा ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा सभी आयु वर्ग के लोगों को गायन, नृत्य, वादन का प्रशिक्षण दिया जाता है और समय समय कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। प्रतियोगिता में माताओं को सम्मानित और पुरस्कृत भी किया गया, जिसमें बेस्ट मां का अवार्ड संध्या गैरोला को दिया गया।
