चमोली: चट्टान से टकराया टेंपो ट्रेवलर, चालक समेत तीन यात्री हुए चोटिल–

by | May 14, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

25 तीर्थयात्री ​थे सवार, एक अन्य दुर्घटना में पहाड़ी से टकराई कार, सभी यात्री सुर​क्षित–

गोपेश्वर (चमोली): बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में वाहन पहाड़ी और चट्टान से टकरा गए। बुधवार को बदरीनाथ धाम से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रहा टेंपो ट्रेवलर शाम लगभग साढ़े सात बजे गोविंदघाट के पास जेपी चट्टान से टकरा गया। जिससे वाहन के आगे का शीशा और टायर क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में नेपाल से आए 25 तीर्थयात्री सवार थे, जिनमें से चालक सहित तीन लोग चोटिल हो गए। उन्हें गोविंदघाट थाने के थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण सरकारी वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए पांडुकेश्वर लाए। जबकि अन्य यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है। वे सुरक्षित हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू किया गया।

इधर, बदरीनाथ धाम जा रही यात्रियों की कार मंगलवार को हनुमान चट्टी से करीब दो किमी आगे अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। सूचना पर बदरीनाथ थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। कार में चार लोग थे जो ग्रेटर नोएडा से बदरीनाथ जा रहे थे। यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि कार पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क से नीचे की ओर ढलान में झूल गई थी। सभी यात्रियों को बदरीनाथ भिजवाया और प्राथमिक उपचार दिया गया।

error: Content is protected !!