एक युवती ने लगाए डिप्टी जेलर पर गंभीर आरोप, जेल में कार्यरत बंदी रक्षक व कर्मचारियों से भी नहीं अच्छा व्यवहार–
गोपेश्वर:पुरसाड़ी में स्थित चमोली और रुद्रप्रयाग की संयुक्त जेल के डिप्टी जेलर नईम अब्बास का जेल जाना तय है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की तैयारी भी कर ली है। बिजनोर की युवती ने जेलर पर शारीरिक शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मामला महिला से संबंधित होने के कारण शीघ्र कार्रवाई के निर्देश चमोली कोतवाली को दिए हैं।
युवती का कहना है कि जेलर से उसे जान का खतरा भी बना है। वह उसे डरा धमका कर रखता था। इधर, जेल के कई कर्मचारियों ने भी जेलर पर जेल में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। वह एक समुदाय विशेष के कैदियों को तबज्जो देता है, जबकि अन्य कैदियों की उपेक्षा करता है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से जेलर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। आज बृहस्पतिवार को इस संबंध में हिंदू संगठनों के पदाधिकारीजिलाधिकारी से भी मुलाकात करेंगे।
जिला अस्पताल में भर्ती है डिप्टी जेलर
गोपेश्वर। डिप्टी जेलर नईम अब्बास जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती है। अस्वस्थ होने के कारण मंगलवार रात को डिप्टी जेलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेलर ने पुलिस को दिए बयान में पीड़िता पर आरोप लगाया कि वह उसे लबे समय से ब्लेक मेलिंग कर रही है। वह उससे 20 लाख रुपये की डिमांड कर रही है। रात को उसने पानी में विषाख्त पदार्थ मिलाकर उसे खिला दिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। उन्होंने युवती के आरोपों को खारिज किया है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनुराग धनिक ने बताया कि जेलर के शरीर में कीटनाशक पदार्थ खाने की पुष्टि हुई है। हालांकि उपचार के बाद उनकी हालत ठीक है।