लाटू मंदिर के समीप लगी जंगल में आग, वन विभाग को अवगत कराने के बाद खुद ही गांव के युवाओं की बुझा दी आग–
गोपेश्वर: चमोली जनपद में जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। दशोली विकासखंड के ठेली गांव के जंगल में सोमवार दोपहर के समय अचानक आग लग गई। लाटू मंदिर के पास लगी आग की सूचना पर ठेली गांव के युवक मौके पर पहुंचे। जब तक वन विभाग के कर्मचारी आते तब तक आग पूरे जंगल में फैल जाती, जिसके चलते वे खुद ही आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाने वालों में हरेंद्र सिंह, विनोद रावत, कृष्णा रावत आदि मौजूद रहे।
उधर, जोशीमठ विकास खंड के सेलंग गांव के चीड़ के जंगल में रविवार को लगी आग भी बुझा दी गई है। सोमवार को वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर चीड़ के जंगल में लगी आग को बुझा दिया। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि पिरुल व चीड़ के पेड़ों पर आग लगी हुई थी, उसे अब पूरी तरह से काबू कर लिया गया है।