समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने किया नामांकन, जनसभा में गरजे–

by | Jun 20, 2024 | चमोली, राजनीति | 0 comments

राजेंद्र भंडारी ने कहा: बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प, सभी समस्याएं होंगी दूर–

चमोली: बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज गया है। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने अपना नामांकन कराया। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने भाजपा जिंदाबाद, राजेंद्र भंडारी जिंदाबाद के नारे लगाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भाजपा की जनसभा को संबो​धित करने के लिए हेलीकॉप्टर से गोपेश्वर पहुंच गए हैं। गोपेश्वर के मुख्य तिराहे पर आयोजित जनसभा में राजेंद्र भंडारी ने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा की समस्याओं को दूर करने और विकास को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा में आया हूं, विधानसभा के चहुमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प हैं। इस मौके पर प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!