मैक्स वाहन से टकराई स्कूटी, दोनों स्कूटी सड़क को अस्पताल में किया भर्ती, एक की माैत, मैक्स सवार भी हुए चोटिल–
श्रीनगर गढ़वाल: बदरीनाथ हाईवे पर फरासू के समीप शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है। इस हादसे में अन्य छह लोगों को चोटें आयी हैं। सभी घायलों का बेस अस्पताल में ईलाज चल रहा है। चोटिल छह लोगों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार को बाद छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को फरासू के समीप राकेश ढाबा के पास श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही स्कूटी व धारी देवी से श्रीनगर की ओर आ रही मैक्स की टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मैक्स में सवार यात्रियों को भी हल्की चोटें आई है। गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान स्कूटी चालक पवन चौहान पुत्र विनोद चौहान, 28 साल, निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग की मौत हो गई, जबकि पवन चाैधरी पुत्र विक्रम चौधरी, 25 साल, घोलतीर की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस हादसे में छह लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।