वाहन में 16 तीर्थयात्री थे सवार, अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलटा वाहन–
जोशीमठ (चमोली): बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक टेंपो ट्रेवलर्स जेपी चट्टान के पास पहाड़ी से टकराकर सड़क पर ही पलट गया। वाहन में 16 तीर्थयात्री सवार थे, जिनमें से 10 सवार घायल हो गए। गोविंदघाट के थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि टेंपो ट्रेवलर्स में बिहार, लखनऊ, उज्जैन, अमेठी और हैदराबाद के 16 तीर्थयात्री सवार थे। जेपी चट्टान के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। जिसमें 10 यात्री घायल हो गए, सभी घायलों को पुलिस कर्मियों की मदद से जेपी हॉस्पिटललामबगड़ में उपचार कराया गया। वाहन चालक पवनेश कुमार ने बताया कि वह तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ के दर्शन कर ला रहा था, संभवत: वाहन का ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई है। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबे जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी मशीन से वाहन को सड़क से हटाया गया।