बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव: एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र हुआ रद्द, पूरी मेहनत हुई बेकार–

by | Jun 24, 2024 | चमोली, चुनाव | 0 comments

26 को नाम वापसी की अंतिम ति​थि, चार नामांकन सही पाए गए, प्रत्या​शियों ने तेज किया चुनाव प्रचार–

गोपेश्वर: बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के तहत सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई, जिसमें एक नामांकन पत्र पूर्ण नहीं पाए जाने पर उसे रद्द कर दिया गया। जबकि चार नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। 26 जून को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है।

बदरीनाथ विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि उपचुनाव के लिए पांच नामांकन पत्र दाखिले किए गए। सोमवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई। जिसमें बच्चीराम उनियाल का प्रारूप 26 पर दिया गया शपथपत्र अपूर्ण पाया गया।

अभ्यर्थी को नोटिस भी निर्गत किया गया, लेकिन उन्होंने शपथ पत्र पूर्ण नहीं किया, जिसके चलते उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है। जबकि भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी, कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी और निर्दलीय नवल खाली के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।

error: Content is protected !!