जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने किया सीमांत क्षेत्र के मतदेय स्थलों का निरीक्षण, जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश–
जोशीमठ (चमोली): चमोली का जिला निर्वाचन विभाग बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने नीती और माणा घाटी के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। सीमांत क्षेत्र नीती-माणा घाटी के ग्रामीण राज्य गठन के बाद पहली बार अपने मूल गांव में मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नीती घाटी के दूरस्थ पोलिंग बूथ नीती, गमशाली, मलारी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को 30 जून तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस बार सीमांत क्षेत्र के इन गांवों में पहली बार 3838 मतदाता अपने मूल गांव में मतदान करेंगे। मतदेय स्थल माणा में 824, नीती में 220, गमशाली में 838, कैलाशपुर में 210, जेलम में 394, कोषा में 243, जुम्मा में 142, द्रोणागिरी में 368 व मलारी में 599 मतदाता शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, ग्रामीण विकास के अधिशासी अभियंता अला दिया, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।