कांग्रेस के उपचुनाव संचालन समिति संयोजक विक्रम सिंह ने लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में प्रचार करने का किया आह्वान–
गोपेश्वर: बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस संचालन समिति के संयोजक प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें गांव-गांव में प्रचार अभियान तेज करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राजेंद्र भंडारी अवसरवादी और स्वहितैषी व्यक्ति हैं,
उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देकर यह साबित कर दिया है कि वह सक्षम नेता नहीं हैं। कहा कि भंडारी ने जनता के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस को धोखा दिया है। जनता पर उपचुनाव थोपा है। उन्होंने बदरीनाथ विधानसभा की जनता का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लखपत बुटोला को जीत दिलाने के लिए दिन रात एक करेंगे। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, जिला महामंत्री संदीप कुमार पटवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।


