चमोली: युवक के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने पर दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार–

by | Jul 1, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

मामूली कहासुनी में हुई गाली-गलौज और मारपीट, उपजिला​धिकारी के समक्ष पेश किए गए आरोपी–

देवाल(चमोली):देवाल निवासी मनोज बिष्ट ने पुलिस चौकी देवाल को सूचना दी कि कमल कुमार पुत्र देवेश कुमार, निवासी सैद खेड़ी, कोतवाली नगीना, हाल निवास देवाल, थराली और गौरव पुत्र देवेश कुमार द्वारा मामूली कहासुनी में उनके साथ गाली-गलौज के साथ ही मारपीट की।

सूचना मिलने पर चौकी देवाल पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अ​भियुक्त कमल और गौरव को धारा-126/135(3)/170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आवश्यक कार्यवाही के बाद उपजिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद सिंह, चौकी प्रभारी देवाल, आरक्षी प्रफुल्ल प्रसाद आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!