बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में 52.4 प्रतिशत हुआ मतदान, बदरीनाथ हाईवे बंद होने से कई नहीं दे पाए वोट–
गोपेश्वर: बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में मतदान संपन्न हो गया है। शाम छह बजे तक लगभग 52.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा उपचुनाव में सभी चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। अब 13 जुलाई को मतगणना के बाद ही इसका पता चल पाएगा कि जनता ने इस बार किसे अपना नेता बनाया है।
बदरीनाथ विधानसभा के 210 पोलिंग बूथों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। कई बूथों पर संचार सेवा बाधित होने से देर शाम तक भी मत प्रतिशत के स्पष्ट आंकड़े शामिल नहीं हो पाए हैं।
भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने अपने गांव नैलएथा में मतदान किया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने अपने चौड़ी पोलिंग बूथ पर मतदान किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी अपने गांव ब्राह्मणथाला के पोलिंग बूथ पर मतदान किया। निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली ने खाल पोलिंग बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया।