बदरीनाथ और केदारनाथ के नाम पर दान, चंदा लेने वाले ठगों की अब खैर नहीं, होगी कानूनी कार्रवाई–

by | Jul 14, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने संस्थाओं को चेताया, मुख्यमंत्री से किया विमर्श–

गोपेश्वर। अब ठग श्री बदरीनाथ और केदारनाथ के फोटो, वीडियो और नाम का व्यावसायिक उपयोग नहीं कर सकेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति इसके लिए कठोर कानूनी प्रावधान लाने जा रही है। इस पर कानूनविदों से रायशुमारी ली जा रही है।

बीकेटीसी बदरीनाथ धाम और केदारनाथ के नाम, फोटो और वीडियो के व्यावसायिक उपयोग और अन्य प्रकार के दुरुपयोग को रोकने के लिए कानूनी प्रावधानों की तलाश कर रही है। श्री बदरीना​थ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि संज्ञान में आया है कि कुछ लोग केदारनाथ और बदरीनाथ का नाम, फोटो और वीडियो का व्यावसायिक लाभ के लिए उपयोग कर रहे हैं। धामों के नाम पर ट्रस्ट व संस्थाएं बनाए जा रहे हैं। कई बार आम श्रद्धालु भ्रमित होकर इन संस्थाओं को चंदा देते हैं।

उन्होंने कहा कि हाल ही में केदारनाथ धाम ट्रस्ट, दिल्ली का नाम सामने आया है। इसके अलावा केदारनाथ धर्मशाला ट्रस्ट की ओर से भी धर्मशाला, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए श्रद्धालुओं से चंदा लिए जाने की बात भी कही जा रही थी। धामों के नाम, फोटो व वीडियो के दुरुपयोग को रोकने के लिए कठोर कानूनी प्रावधान बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व इंटरनेट पर उत्सव नामक एप के माध्यम से बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं से घर बैठे ऑनलाइन पूजा कराने के नाम पर पैसे लेने की बात भी सामने आई थी, जिस पर केदारनाथ मंदिर के प्रभारी अधिकारी द्वारा बीते 24 जून को सोनप्रयाग थाने में तहरीर दी गई है।

error: Content is protected !!